सीहोर। थाना अहमदपुर अंतर्गत ग्राम बनखेड़ा में मृतिका आशाबाई के पति ने अपनी माँ के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर शव को बनखेड़ा के नाले में डाल दिया था, मर्ग जांच पर आरोपियों के विरुद्ध थाना अहमदपुर में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
मामले में आरोपियो को अहमदपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, एसडीओपी श्री सी एम द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में पति एवं सास को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।