Spread the love

आष्टा। आष्टा न्यायालय में लगी आज नेशनल लोक अदालत बड़ी सफल रही। आज लोक अदालत में दो जोड़े जो लम्बे समय से अलग अलग रह रहे थे पर आज दोनों जोड़े साथ साथ गये। लोक अदालत में पिछले 26 वर्षों से अलग-अलग रह रहे ग्राम खामखेड़ा वैजनाथ के दम्पत्ति ओमप्रकाश एवं कृष्णा बाई जो लगभग 60 वर्ष की आयु के है और पति ने तलाक का मुकदमा द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री कंचन सक्सेना के न्यायालय में लगा रखा था लेकिन उन्होंने और जिला न्यायाधीश एस.के. चैबे ने दोनों को काफी समझाईश दी ओम प्रकाश के अधिवक्ता श्री आर.एम.धारवां एवं कृष्णा बाई के अधिवक्ता एन.के. सारसिया ने भी इस राजीनामे में अहम भूमिका निभाई ।

आये थे अलग अलग लोक अदालत से दोनों गये साथ साथ

न्यायाधीश और अधिवक्तागण की समझाईश के पश्चात उभयपक्ष ने साथ रहना स्वीकार किया और न्यायालय से ही हार पहनाकर दोनों को साथ साथ रवाना किया जो कि आज की लोक अदालत की सबसे महत्वपूर्ण सफलता है। इसी प्रकार दीपक विश्वकर्मा एवं प्रतिभा विश्वकर्मा को भी द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री कंचन सक्सेना एवं आवेदक अधिवक्ता तेज सिंह भाटी ने न्यायालय से समझाईश देकर साथ-साथ रवाना किया गया।

इसी प्रकार जितेन्द्र एवं ममता बाई जो कि ग्राम गोपालपुर रेहटी एवं खामखेड़ा के निवासी थे उन्हें भी उभय पक्ष के अधिवक्ता के.एल.जोशी तथा आर.एम.धारवां ने समझाईश देकर साथ-साथ रहने हेतु प्रेरित किया। और उभय पक्ष ने साथ-साथ खुशी-खुशी रहना स्वीकार किया। इस प्रकार से नेशनल लोक अदालत में पति-पत्नि के काफी मामले निपटे और न्यायाधीशगण कि समझाईश और सूझबूझ से अलग-अलग रह रहे पति-पत्नि साथ-साथ रहने हेतु तैयार हुए यह नेशनल लोक अदालत की बड़ी कामयाबी है।

error: Content is protected !!