Spread the love

आष्टा। नवागत जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आज आष्टा अनुविभाग के आष्टा,पार्वती,जावर थाना एवं मेहतवाड़ा,डोडी चौकी का भ्रमण कर थानों के निरीक्षण किया,एवं जानकारी ली। आष्टा थाने में थाने का निरीक्षण कर स्टाफ से चर्चा कर उन्हें संबोधित किया। जिला पुलिस अधीक्षक के संबोधन ने थाना स्टाफ में जोश व उत्साह का संचार किया। जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने निरीक्षण के दौरान थाना स्टाफ से कहा कि आप सब जनता की सेवा के लिए है।

अच्छा ठीक से कार्य करे, जहां अगर आपको मेरी आवश्यकता हो बेहिचक मुझे बताये में आपके साथ हु। आप लोगों को कहीं भी आवश्यकता हो मुझे बताएं। कार्य के प्रति लापरवाही नही हो,आपको अगर अवकाश की जरूरत हो तो अवकाश लीजिए लेकिन बिना कारण और बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले एवं कार्य से मुंह मोड़ने वाले कर्मियों के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहेगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने आज अधिनस्थ स्टाफ को जो कहा जिस स्नेह भाव से कहा वो कर्मियों को भा गया। जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने आज निर्माणाधीन डोडी चौकी भवन का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक समीर यादव,आर आई कविता डामोर भी जिला पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमण में उपस्तिथ रहे।

error: Content is protected !!