Spread the love

आष्टा। कल मैना की शराब दुकान पर किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष के युवक के साथ एक वर्ग विशेष के लोगो द्वारा युवक के साथ कि गई मारपीट ने आज उक्त घटना ने ग्राम में दूसरा रूप धारण कर लिया। घटना के बाद ही अगर कल पार्वती थाना पुलिस मामले को गम्भीरता से ले लेती तो आज नाराज युवकों को मैना चौकी का घेराव करने जैसा बड़ा कदम नही उठाना पड़ता।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मैना की शराब दुकान में किसी बात को लेकर दो लोगो के बीच विवाद हो गया था। विवाद के बाद एक पक्ष का युवक सुभाष मेवाड़ा जब अपने घर जा रहा रहा था तब अस्पताल के सामने कुछ युवकों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी जिसमे सुभाष घायल हो गया जिसे रात में आष्टा से इलाज हेतु सीहोर रेफर किया गया। मारपीट में दूसरे पक्ष के एक युवक का भी दांत टूटा है।

दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर कल रात्रि में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कल की घटना को मामूली घटना मान कर पार्वती पुलिस द्वारा हल्के में लेने से आज उक्त स्तिथि निर्मित हो गई। सूत्रों से खबर है की पीड़ित पक्ष पुलिस द्वारा दबाव बनाए जाने के कारण आज नागरिक आक्रोशित हो गए और आज उसका परिणाम यह निकला कि नाराज नागरिकों ने मैना पुलिस चौकी का घेराव कर डाला।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मोहन सारवान सादल बल के मैना पहुंचे हैं। वही एडिशनल एसपी समीर यादव भी मैना पहुचे है। मैना चौकी पर एवं ग्राम में भारी पुलिस बल तैनात है। सुभाष मेवाड़ा के साथ मारपीट को लेकर ग्राम कुमड़ावदा-मैना के नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। खबर है कि कल मैना में जिस युवक सुभाष मेवाड़ा के साथ कुछ लोगों ने जबरन मारपीट कर दी थी और मारपीट के बाद जब उक्त घायल व्यक्ति को आष्टा इलाज हेतु लाया गया तब पुलिस ने उलटे उसके ही पुत्र को जबरन थाने में बैठा रखा।

बाद में इसकी शिकायत जब आष्टा विधायक तक पहुची तब पार्वती पुलिस ने घायल युवक के पुत्र को छोड़ा। खबर है कि पुलिस चाहती थी कि इस मामले को ज्यादा तूल ना दिया जाए तथा हल्के में लेने के कारण आज यह नौबत पुलिस के सामने उपस्थित हुई है। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम,तहसीलदार,भी मैना पहुच गये है। खबर लिखे जाने तक अब मामला शांत बताया गया है। भीड़ को ये कदम क्यो उठाना पड़ा क्या वरिष्ठ अधिकारी इसके कारणों की जांच करेंगे.?

इनका कहना है:-कल शराब दुकान पर दो लोगो के बीच हुए विवाद के बाद फिर हुई मारपीट में दोनों पक्ष के एक एक घायल हुए थे। पार्वती पुलिस ने दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर रात्रि में ही मामला दर्ज कर किया था। आज कुछ लोगो ने एकत्रित हो कर हुई मारपीट व अन्य विषयों को लेकर नाराजी व्यक्त की है,जो समस्या, बाते बताई है उसकी जांच करा कर कार्यवाही की जायेगी-मोहन सारवान एसडीओपी आष्टा।

You missed

error: Content is protected !!