Spread the love

आष्टा। आज भोपाल से शुजालपुर जाते समय पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ के विधायक सज्जनसिंह वर्मा का चौपाटी बायपास पर आष्टा के कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यकर्ताओ से चर्चा में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मप्र की शिवराज सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि मप्र में एक फेल सरकार चल रही है। ये छल कपट से बनी हुई सरकार है। मप्र में लगातार बच्चीयो के साथ गैगरेप हो रहे है। आईएएस और आईपीएस किसी की भी बात मानने को,सुनने की तैयार नही है। भाषणों से सरकार नही चलती है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़वानी से आदिवासियों के पक्ष में आवाज बुलंद की है। महंगाई को लेकर सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि यह गूंगी बहरी सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कहते है,पर सुनते नही है। देश प्रदेश में केवल भाषणबाजी हो रही है,काम कुछ नही हो रहा है। घोषणा हो रही है, लेकिन अमल नही हो रहा है। स्थानीय विधायक एवं भाजपा नेताओ को आड़े हाथो लेते हुए सज्जनवर्मा ने कहा कि इन्हे आरएसएस के लोग झूठ बोलने की ट्रेनिग देते है।

आज फिर वर्मा ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कहा की इसके लिये मैने 25 लाख रूपये दिए है। इसकी जानकारी कलेक्टर से ली जा सकती है। भाजपा धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करती है। पीड़ित मानवता की सेवा भाजपा के बस की बात नही है। वही एक बालिका के अपहरण की जानकारी पर वर्मा ने नवागत एसपी से मयंक अवस्थी से चर्चा कर तत्काल बालिका को खोजने की मांग की। 

इस अवसर पर कैलाश परमार,कमल पहलवान,हरपाल ठाकुर, गुलाब बाई ठाकुर, डॉ मीना सिंघी, मेहरवान मूंदीखेड़ी, सीतारानी मालवीय, राधेश्याम दलपति, जहूर मंसूरी भैया मियां, जाहिद गुड्डू,इदरीस मंसूरी,सौभालसिंह मुगली,जितेंद्र शोभाखेड़ी ,सनव्वर खान,विनीत सिंगी,सुनील कटारा, नरेंद्र भाटी,राजेंद्र दरबार,आशिक मंसूरी,इसराइल मंसूरी  सुनील सेठी,सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!