
सीहोर/आष्टा। थाना शाहगंज पुलिस ने मुखविर की सूचना पर टाटा सफारी क्रमांक एमपी-14-सीबी-0407 में 10 लीटर कच्ची शराब रखे पाये जाने पर एक आरोपी को गिरफतार कर वाहन को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं, थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब सहित 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

“जुआरी गिरफतार”
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये तीन आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 1600/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर मामला दर्ज”
थाना कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल सीहोर के डॉक्टर की रिपोर्ट पर मोगराराम इछावर निवासी एक व्यक्ति के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एवं जाने से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया हैं।

“दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज” थाना इछावर अन्तर्गत बिलकिसगंज निवासी 23 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति सहित सास, ससुर के विरूद्ध दहेज में मोटर सायकल की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की रिपोर्ट की हैं । रिपोर्ट पर इछावर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
“अज्ञात कारणों से ग्रामीण की मौत”
थाना इछावर अन्तर्गत स्थानीय इछावर निवासी निर्मल पिता बाबूलाल खटीक की अज्ञात कारणों के चलते उपचार के दौरान इछावर अस्पताल में मौत हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

“मानव संग्रहालय में खरीद सकते हैं इको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां”
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर संग्रहालय के प्रतिरूपण अनुभाग द्वारा इको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां बनाकर आम जनता के लिए उचित मूल्य पर विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह मूर्तियां को संग्रहालय के प्रवेश द्वार नंबर 01 के पास स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर से 100 रूपये और 200 रूपये मूल्य में प्राप्त किया जा सकता है।

इस विषय में प्रतिरूपण अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण के लिहाज से इको फ्रेंडली गणपति काफी अच्छे माने जाते हैं। इको फ्रेंडली प्रतिमाएं पानी में जल्दी घुल जाती हैं। वहीं इको फ्रेंडली गणपति को सुंदर बनाने के लिए इसमें कच्चे और प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है जो कि नुकसान नहीं पहुंचाते। इको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां बनाकर आम जनता के लिए उचित मूल्य पर विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

कल शुभ मोहर्त में भगवान गणेश की विधि विधान से स्थापना के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव का पर्व शुरू हो जायेगा।
“बाइक चोरी का हुआ मामला दर्ज ये चौथी बाइक चोरी गई है”
आष्टा नगर के पत्रकार राकेश बैरागी के घर से चौथी बार बाइक चोरी होने की घटना चर्चा का विषय बन गया है। आज आष्टा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। स्मरण रहे इसके पूर्व इनकी 3 बाइक चोरी हो चुकी है,ये चौथी है।
