सीहोर। 26 अगस्त को ग्राम झरखेड़ा निवासी फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 429 एवं 4/9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज किया गया था । पुलिस अधीक्षक सीहोर ने अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु टीम गठित कर तत्काल आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। गठित टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी नसरुल्लागंज श्री प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक उषा मरावी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मामले में दौलतपुर और काजी कैंप भोपाल से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामले में फरार दो आरोपियों को कस्बा सीहोर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
“आपरेशन “मुस्कान” के तहत थाना गोपालपुर पुलिस ने किया नाबालिग बालिका को दस्तयाब” पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा बालिकाओं की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु दिए गए निर्देश के तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर आरके व्यास के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गोपालपुर पुलिस ने दिनांक 07 सितम्बर को पंजीबद्ध अप.क्र.231/21 धारा 363 भादवि के अपहृत बालिका को दस्तयाब करने सफलता प्राप्त की है।