आष्टा। 10 सितम्बर को गणेश स्थापना के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव व अन्य आने वाले त्योहारों को लेकर आज थाना भवन परिसर में विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय की अध्यक्षता में शांति समिति,गणेश मंडलों के सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई।
आज बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर,आदेश शर्मा आदि वक्ताओं ने शांति समिति की बैठकों में होने वाले निर्णयों,कोरोना गाइडलाइन का पालन नही करने वालो पर क्या कार्यवाही की,जब बैठक में निर्णय हुए थे तो उनकी धज्जियां क्यो उडी,कोरोना गाइडलाइन का प्रशासन ने क्यो पालन नही कराया,जबकि उस दौरान भोलेनाथ की अंतिम सवारी के दौरान पुलिस ने सख्ती कर जुलूस नही निकलने दिया ये पक्षपात ओर प्रशासन का दोहरा नजरिया क्यो नजर आया क्या इसलिये की एक वर्ग विशेष द्वारा फ्लैग मार्च का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया था।
शांति समिति की बैठक में वक्ताओं ने जो सवाल किए उससे पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार भी निरुत्त नजर आये, उन्होंने भी अपने उद्बोधन में स्वीकार किया कि निश्चित पूर्व की बैठक में जो निर्णय हुए थे उसका त्योहारों के दौरान पालन नही किया गया और जल्द ही जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने भी माना कि पिछली शांति समिति की बैठक में जो निर्णय हुए थे।
उन निर्णयों का पालन नही हुआ,ना ही कोरोना गाइडलाइन का पालन हुआ,जिन लोगो ने भी पालन नही किया उन पर एवं बैठक में जिनकी उपस्तिथि में निर्णय हुए उन पर भी प्रशासन सख्त कार्यवाही करे। विधायक ने कहा आने वाले त्योहारों पर सरकार की जो गाइडलाइन आई है,हम सब उसके तहत अपने अपने सभी त्यौहार उत्साह उमंग के साथ मनाये,कोरोना गाइडलाइन का भी पालन सुनिश्चित हो।
बैठक में एसडीएम विजय कुमार मंडलोई ने समिति के सभी सदस्यों को भरोसा दिया कि निर्णयों का पालन नही करने वालो पर कार्यवाही होगी। अभी जो त्योहार आये है उनको हम सब इस तरह मनाये की जो गाइडलाइन आई है उसका पालन हो। साफ,सफाई,बिजली,आदि की व्यवस्थाओं के सीएमओ को निर्देश दिये गये है। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीओपी मोहन सारवान ने अवगत कराया कि पिछली बैठक में निर्णयों का जिन लोगो ने पालन नही किया,जिन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन नही किया उन पर निश्चित कार्यवाही होगी। किसी ने गलती की तो हम भी वैसी ही गलती करेंगे ये किसी समस्या का समाधान नही है और ना ही उचित है।
बिधुत मंडल के एई दिनेश कटारे ने सभी मंडलों से अपील की की वे शुल्क जमा कर ही बिधुत का उपयोग करे। सीएमओ नन्दकिशोर पारसानिया ने सभी व्यवस्थाओं को करने का आश्वासन दिया। बैठक में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पंकज यादव ने 9 सितम्बर को हरतालिकातीज 10 को गणेश स्थापना के साथ
आगामी दिनों में डोल ग्यारस,रामदेवजी की दशमी,गणेश विसर्जन,दिगम्बर समाज के पर्युषण पर्व पर निकलने वाले जुलूस आदि की जानकारी दी एवं व्यवस्थाओं को करने की मांग की गई। बैठक को अतुल शर्मा, रूपेश राठौर,मुकेश बड़जात्या,सुशील संचेती, नरेंद्र गंगवाल,कुशलपाल लाला,आदेश शर्मा,आदि ने सुझाव दे कर अपनी बात रखी। बैठक में कई सदस्य उपस्तिथ थे। आज शांति समिति के पुनर्गठन की भी सदस्यों ने मांग की।