Spread the love

आष्टा । अगर समग्र जैन समाज एक वृक्ष है,इस वृक्ष से दिगम्बर,श्वेताम्बर,स्थानकवासी, तेरापंथी,मंदिरमार्गी वा अन्य सभी इस वृक्ष की अलग अलग शाखाएं है। सभी शाखाओ में मैत्री भाव रहे यही इस वृक्ष की पहचान है। जैसा हमारा स्वभाव ओर आचरण है व्यक्ति की पहचान उसके व्यवहार और आचरण से ही होती है। राष्ट्र,प्रदेश,नगर,संघ,समाज परिवार सभी में मैत्री भाव बना रहना चाहिये। आज जब आष्टा संघ को देखते है तो बड़ी प्रसन्नता होती है की यहा जैन समाज की सभी शाखाओ में कितना मैत्री भाव एवं एकता है।

यहा का संघ बधाई का पात्र है। उक्त अमृत वचन आज भगवान महावीर स्वामी के जन्मवाचन समारोह में उपस्तिथ श्रावक श्राविकाओं के समक्ष पूज्य मुनि श्री संयत मुनि जी ने कहे। महाराजश्री ने कहा कि आज सभी को आनन्द,शांति,प्रसन्नता चाहिए ये केवल मैत्री भाव से ही सम्भव है। मेरे तेरे करने से, वैमनस्य भाव रखने से सम्भव नही है। हम राष्ट्र,प्रदेश,नगर संघ में भी मैत्री भाव का संदेश दे। आज व्यक्ति के दुख का कारण उसका गलत आचारण, गलत विचार,गलत व्यवहार,कड़वी वाणी ही दुख का कारण है।

भगवान महावीर की ओर हमारी आत्मा में कोई अंतर नही है। बस भगवान की आत्मा ने पुरुषार्थ किया इसलिये वे भगवान बन गये, हम भी पुरुषार्थ करे तो भगवान बन सकते है। वैसे तो भगवान का जन्म उत्सव चैत्र सुदी तेरस को आता है। आज उनका जन्म वाचन है। भगवान वीतरागी थे। उनके जीवन को सामने रखे ओर उनके जैसा जीवन जिये तो हम भी महावीर बन सकते है, लेकिन हम महावीर को तो मानते है,पर महावीर की नही मानते है।

अगर भगवान महावीर स्वामी के सिध्दांत को विश्व मान ले तो सब झगड़े ही खत्म हो जाये। भगवान को रोज याद करना चाहिये।भगवान का जीवन अमृत के समान होता है उनका जीवन अमृत गुणों से भरा है।
“जन्मवाचन समारोह में आष्टा विधायक भी हुए शामिल”
श्री श्वेतांबर जैन समाज के चल रहे पर्यूषण पर्व के अंतर्गत आज नगर के सभी श्वेतांबर जैन मंदिर एवं महावीर भवन स्थानक में भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

नगर में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य मुनि श्री संयत मुनि जी महाराज साहब आदि ठाना 4 के शुभ सानिध्य में सभी स्थानों पर भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म वाचन हुआ। श्री श्वेतांबर जैन समाज के जन्म वाचन समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय भी शामिल हुए एवं श्री श्वेतांबर जैन समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं को भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन समारोह के शुभ अवसर पर बधाई और शुभकामना दी।


विधायक श्री मालवीय के साथ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सुराना, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, जिला सह कार्यालय मंत्री उमेश शर्मा,पूर्व नगर महामंत्री पंकज नाकोड़ा,जनभागीदारी समिति के सदस्य पंकज राठी,पूर्व सरपंच मानसिंह ठाकुर गवाखेड़ा,पत्रकार अक्षत पाठक भी जुलूस में साथ थे। आज दादाबाड़ी,महावीर भवन स्थानक,गंज मन्दिर,किला मन्दिर जी मे उत्साह उमंग के साथ भगवान का जन्मवाचन समारोह मनाया गया।

सभी मंदिरों में स्वप्ना जी,पालना जी,एवं आरतियों की बोलिया लगाई गई। जिसमें समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी स्थानों पर समाजबंधु जुलूस के रूप में पहुचे। मंदिरों में भगवान के जन्मवाचन पर सभी को केसर के केसरिया छापे लगाये गये, प्रभावना वितरित की गई। रात्रि में सभी मंदिरों में भगवान की विशेष प्रभुभक्ति के कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए।

You missed

error: Content is protected !!