आष्टा।शासकीय माध्यमिक शाला मुबरिकपुर में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष वैशाली जाधव, सचिव सरोज पालीवाल , कोषाध्यक्ष अर्चना सोनी एवं सह सचिव सुनीता सोनी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर शिक्षकों का सम्मान किया।
सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर क्लब की सभी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शाला के संस्था प्रभारी कमल बैरागी एवं शिक्षक बाबुलाल वर्मा , घनश्याम जोशी , बी एल मालवीय , बलराम सिंह परमार , लीलाधर परमार एवं सीमा बैरागी का स्वागत व सम्मान कर प्रतीक चिन्ह के रूप में शील्ड भी दी।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष वैशाली जाधव ने कहा कि क्लब ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर शिक्षक दिवस पर गुरुओं का सम्मान कर ग्राम वासियों को भी एक संदेश दिया है । हमारा प्रयास यही रहता है कि हम समाज सेवा के साथ-साथ उन लोगों की भी सेवा करें जो असहाय है। अन्त में इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की टीम द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया ।