Spread the love

सीहोर। 30 अगस्त को रेहटी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम आम्बाजदीद मे रहने वाले रामविलास पिता बाबूलाल साहू उम्र 60 साल जो ग्राम आम्बाजदीद के निवासी हैं की लाश मिलने के बाद मर्ग जांच उपरान्त मामले में प्रथम दृष्टिया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी कर हत्या का मामला कायम किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा घटना ग्राम आम्बाजदीद पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को शीघ्र अज्ञात आरोपी की पतारसी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन मे निरीक्षक अरविन्द कुमरे थाना प्रभारी रेहटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा आरोपी की पतारसी व गिरफ्तारी के लिये 10 हजार का इनाम घोषित किया गया । टीम के द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी की पतारसी कर मुखबिर, वैज्ञानिक तकनीकी एवं सायबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर मुख्य आरोपी को पीथमपुर जिला धार में दबिस देकर पकडा गया

तथा दो अन्य आरोपियों को ग्राम आम्बाजदीद में दबिश देकर पकडा गया, जिनसे घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर बताया गया कि रामविलास साहू की किराना दुकान में चोरी करते समय ताला टूटने की आवाज सुनकर रामविलास जाग गया था और बैटरी से उजाला कर हमें पहचान लिया था वह किसी को हमारे द्वारा चोरी करने का ना बता दे इसलिये हमने रामविलास को राड़ व पत्थर से मारकर हत्या कर दी एवं दुकान से 40 हजार रूपये चुरा कर भाग गये थे।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त राड, पत्थर, नगदी रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविन्द्र कुमरे थाना प्रभारी रेहटी, उपनिरीक्षक राजू मखोड़, उपनिरीक्षक सी.एल. रायकवार, उपनिरीक्षक दीपक शर्मा (थाना बुदनी) शामिल थे।

You missed

error: Content is protected !!