सीहोर। आज कई जिलों के जिला पुलिस अधीक्षकों के तबादले की सूची जारी हुई है। सीहोर एसपी श्री एस एस चौहान का सागर स्थानांतरण हुआ एवं कटनी एसपी श्री मयंक अवस्थी को सीहोर के नये एसपी के रूप में आदेश जारी हुए है।
सीहोर एसपी श्री एस एस चौहान का कार्यकाल एक यादगार कार्यकाल रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में पुलिस-पब्लिक-प्रेस के बीच जो सम्बंध,सम्पर्क स्थापित किये वो स्मरणीय रहेंगे।