आष्टा। गत रात्रि में आष्टा नगर के परदेशीपुरा, खारी कुंडी क्षेत्र, बुधवारा, सुभाष नगर कॉलोनी में 5 से अधिक वाहनों के कांच फोड़ने के मामले में पुलिस की हुई किरकिरी एवं रात्रि गस्त की पोल खुलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सक्रियता दिखाई।
सूत्रों से खबर है कि आष्टा पुलिस रात्रि में घरो के बहार खड़े चुपहिया वाहनों के कांच फोड़ने कर मामले में कुछ चेहरे चिन्हित किए हैं। इन चिन्हित चेहरों का जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है। खबर है कि पुलिस ने इन चेहरों को सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सूत्रों से जो जानकारियां मिली थी उसके आधार पर चिन्हित किये गये है।
स्मरण रहे कल एक पीड़ित वाहन मालिक सतीश मुकाती ने इस मामले में कांच फोड़ने वालों का सुराग देने वाले को ₹5100 रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी। अब बेसब्री से इन चिन्हित चेहरों के नाम उजागर होने का इंतजार है। देखना है पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा करती है.!