Spread the love

आष्टा। भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी आष्टा में सम्पन्न हुई। बैठक कक्ष में आयोजित मासिक बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में इस वर्ष सोयाबीन की फसल अफलन कीट व्याधि के कारण खराब हुई है।

फसलों का सर्वे कराने एवं गत वर्ष का बीमा एवं राहत राशि किसानों के खाते में जमा करने तथा आगामी रवि फसल की तैयारी खाद बीज की उपलब्धता बिजली की सुचारू व्यवस्था पीएम सम्मान निधि सीएम सम्मान निधि से वंचित किसानों नाम जुड़वाने विभिन्न शासकीय कार्यालयों में किसानों के साथ अभद्रता एवं अनावश्यक विलंब एवं परेशानी ना हो एवं विशेषकर यह देखने में आया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी किसानों से और ग्राहको से उचित व्यवहार नहीं करते है आदि विषयों पर गम्भीरता से विचार कर निर्णय लिये गये।

किसान संघ ने जिम्मेदार अधिकारीयो से उक्त समस्याओं की ओर ध्यान देंने समस्याओं के निदान के प्रस्ताव पास किये है। उक्त सभी मांगो को लेकर 8 सितंबर 2021 को किसान संघ जिलाधीश को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने की तैयारी शुरू की है। बैठक में भारतीय किसान संघ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य

सूरज सिंह ठाकुर,अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर, तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा, मंत्री दरियाव सिंह पांचाल, कोषाध्यक्ष जगदीश जी, बाबूलाल पाटीदार, विजेंद्र सिंह मोरूखेड़ी, धर्म सिंह मालीखेड़ी, सचिन पटेल चामसी, कृपालसिंह रसूलपुरा, धर्म सिंह डुका, चंद्रसिंह मेवाड़ा, बलवान सिंह, विक्रम सिंह, कमल सिंह यादव, उमेश वर्मा, फतेह सिंह, ज्ञान सिंह , सूरज सिंह एवं अन्य किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!