आष्टा। लंबे इंतजार के बाद अब आष्टा को लगातार बड़ी संख्या में वेक्सिन दी जा रही है। आष्टा को वैक्सीन मिलने का सतत सिलसिला जारी है। आज आष्टा को कोविशील्ड एवं कोवेक्सिन के 7000 डोज प्राप्त हुए हैं। 19 अगस्त गुरुवार को अनुविभाग के 36 केंद्रों पर उक्त डोज लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज आष्टा अनुविभाग को कोविशील्ड के 5000 एवं कोवेक्सिन के 2000 डोज प्राप्त हुए हैं।
दोनों ही के प्रथम व द्वितीय डोज हितग्राहियों को 19 अगस्त को लगाए जाएंगे। कोवेक्सिन का टीका आष्टा के उत्कृष्ट एवं हाई स्कूल अलीपुर केंद्र पर एवं जावर,सिद्दिकगंज, मैना में लगेगा। खबर के पाठकों से निवेदन है कि वे दिए गए चार्ट का अवलोकन जरूर करें जिसमें प्राप्त हुए डोज किन-किन टीकाकरण केंद्रों पर कितने कितने हितग्राहियों को लगाये जायेंगे की पूरी जानकारी दी गई है।