आष्टा। नगर में चार्तुमास हेतु विराजित जिनशासन गौरव अणुवत्स पूज्य संयत मुनि महाराज साहब, पूज्य अभय मुनि जी महाराज साहब, पूज्य जयंत मुनि जी महाराज साहब, पूज्य शुभेष मुनि जी महाराज साहब की पावननिश्र्रा में तपस्वियों की तप आराधना अनवरत् जारी हैं। पूज्य विराजमान महाराजसाहब के निश्र्रा में तपस्वी डॉ0 आयुषी सुराणा मांडोत, कुलदीप बनवट, संयम सुराणा के 9 उपवास की तपस्या के प्रत्याखयान का कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया।
तपस्वी परिवार ललित कुमार बनवट पगारियावाले, सुनील कुमार, मनीष कुमार सुराणा ने आयोजित स्वामीवात्सल्य में सभी का अभिनंदन किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने मित्रो सहित तपस्वियों का बहुमान शाल ओढाकर किया। इस अवसर पर स्थानक संघ अध्यक्ष लोकेन्द्र कुमार बनवट, प्रभु प्रेमी संघ महासचिव प्रदीप प्रगति, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, राजेश बनवट, मनोहर सोनी पांचम, अभिषेक सुराणा सहित समाजजन् उपस्थित थे।
“मप्र भाजपा का प्रवक्ता नियुक्त होने पर क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी का स्वागत एवं सम्मान समारोह आज आष्टा में”
मप्र भाजपा द्वारा देवास के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किये जाने पर 19 अगस्त गुरुवार को भाजपा के सभी 6 मंडलों की ओर से सीहोर भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के आतिथ्य में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी का स्वागत,सम्मान एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम स्थानीय गीतांजलि गार्डन में शाम 4 बजे आयोजित किया गया है। आष्टा सीमा में प्रवेश के बाद सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी का कुंडिया नाथू जोड़,सेमली जोड़,मेहतवाड़ा,जावर जोड़ पर स्वागत सम्मान किया जायेगा।
“महिला जागृति मंच की मासिक बैठक सम्पन्न,पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश” अखिल भारतीय महिला जागृति मंच की मेन शाखा आष्टा की मासिक बैठक अखिल भारतीय महिला जागृति मंच की पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रीति जैन एवं श्रद्धा गंगवाल की महती उपस्थिति में प्रियंका सौरभ जैन के निवास सांईं कॉलोनी पर संपन्न हुई। उक्त बैठक के प्रारंभ में जहां नवकार मंत्र का गायन किया गया। वहीं श्री भक्तांबर जी का पाठ, आरती ,भजन सहित सौभाग्य दशमी व्रत की सभी उपस्थित सदस्यों ने बधाई देते हुए गीत व चुनरी भजन आदि का गायन किया। प्रियंका जैन के निवास पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
आदिनाथ एवं महावीर प्रार्थना से मीटिंग की शुरुआत हुईं ।सभी सदस्यों ने अलग-अलग राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत देश भक्ति गीत गाए। इस मौके पर मनोरंजक, धार्मिक गेम खेले गए। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रीति जैन एवं श्रीमती श्रद्धा गंगवाल ने कहा कि शुद्ध वायु के लिए पौधारोपण करना जरूरी है । पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को प्रत्येक दिवस जो यादगार बनाना है
उस पर पौधारोपण अवश्य करें। बैठक में महिला जागृति मंच मेन अध्यक्ष सीमा गंगवाल,श्रद्धा गंगवाल,दीपा जैन,प्रीति जैन ,मनीषा जैन,अंतिम जैन,अभिलाषा जैन,स्वेता जैन ,वर्षा जैन, रागिनी जैन,रूपाली जैन, समता जैन ,सुधा जैन,रंजना जैन,वैशाली जैन,शीतल जैन , मोनिका जैन,प्रियंकाजैन सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
“श्री जगदीश्वर धाम राधाकृष्ण मंदिर मे हिंडोला उत्सव सम्पन्न”
श्री जगदीश्वरधाम राधाकृष्ण मंदिर नजर गंज में बुधवार को िंहंडोला महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान भगवान श्री कृंष्ण के बाल स्वरुप से फूल बंगला रुपी हिंडोला श्री जगदीश्वरधाम महिला मंडल द्धारा सजाया गया जो श्रद्धालुओ के लिए आर्कषण का केन्द्र रहा साथ ही मंडल सदस्य श्रीमति संध्या बजाज का जिला भाजपा सह कोषाध्यक्ष बनने पर साफा बांधकर स्वागत किया गया नगरपुरोहित पं मनीष पाठक ने बताया कि सावन मे हिंडोला उत्सव का विशेष महत्व है। भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप को झुले मे झुलाकर धार्मिकजन अपने कुल मे वंश वृद्धि कि कामना करते है तथा राधाकृष्ण की रासलीला का गायन किया जाता है। साथ ही मंदिर में नित्य भोले का पंचामृत एंव अभिषेक क्रम भी सतत भक्ति के स्वरुप मे प्राताकालीन समय मे भक्ति का क्रम चल रहा है।