आष्टा। कुशवाह समाज धर्मशाला दर्जीपुरा आष्टा मैं आज समाज द्वारा रक्षाबंधन एवं भुजरिया का पर्व मनाने हेतु एक मीटिंग का आयोजन सम्पन्न हुआ।
बैठक में सभी सामाजिक बंधु उपस्थित हुए एवं आगामी त्यौहार रक्षाबंधन-भुजरिया पर्व मनाने के लिए समाज के पटेल दलकिशोर कुशवाह,नरेंद्र कुशवाह पूर्व पार्षद ने कहा कि भुजरिया हमारा पारंपारिक त्यौहार है एवं इस त्यौहार को भाई चारे के साथ हमारे पूर्वज मनाते आए हैं।
हम सब भी भुजरिया के त्यौहार को सभी मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाएं। समाज के राहुल कुशवाह ने कहा सभी शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए परंपरागत त्यौहार को मनाए। नरेन्द्र कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना कॉल की दोनों लहरों में लॉकडाउन के समय कुशवाह समाज दर्जीपुरा पंचायत द्वारा कुशवाह धर्मशाला की दुकानों का किराया व्यापारी भाइयों से नहीं लिया गया जितने दिन दुकानें बंद रही उस समय का पूरा किराया माफ किया गया,सभी दुकानदार व्यापारी भाइयों को यह विश्वास दिलाया कि हम सब, पूरी पंचायत आपके साथ है कोई भी इस प्रकार की भविष्य में भी कोई परेशानी आती है तो हम आपके साथ खड़े हुए हैं।
दुकान किराएदार हितेश जैन, सुरेश जैन, सुनील सेन, सुनील पायलट, सुनील परमार द्वारा कुशवाह समाज पंचायत के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों का तिलक कर साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कमल कुशवाह, मना बाबू कुशवाह, हीरा कुशवाह, जगदीश कुशवाह, संतोष कुशवाह, विनोद कुशवाह, लोकेश कुशवाह, आनंद कुशवाह, शुभम कुशवाह, निखिल कुशवाह, आकाश कुशवाह, ऋषि कुशवाह, पारस कुशवाह आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार कुशवाह समाज दर्जीपुरा पंचायत के सचिव महेश कुशवाह द्वारा व्यक्त किया गया।