Spread the love

सीहोर। प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में आज सात अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सीहोर तहसील के ग्राम नापलाखेड़ी में आयोजित जिला स्तरीय अन्नोत्सव कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मुख्य अतिथि होंगे तथा त्रिपुरा के कृषि मंत्री श्री प्रानजित सिंघा राय,त्रिपुरा के खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष श्री राजीव भटटाचार्य, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय विशेष अतिथि रूप में शामिल होंगे।

जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों में अन्नोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथियों के द्वारा हितग्राहियों को बैग में नि:शुल्क राशन वितरित किया जाएगा
आज सात अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अन्नोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का उद्बोधन 10.30 बजे से 10.58 बजे तक होगा। इसके पश्चात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 11 बजे ऑनलाइन जुडेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 बजे से 11 बजकर 5 मिनिट तक संबोधित करेंगे। तत्पश्चात 11 बजकर 8 मिनिट तक अन्न उत्सव अभियान पर बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म के प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात थैलों में हितग्राहियों को राशन वितरित किया जाएगा।


“अन्न उत्सव का होगा लाइव प्रसारण”
 अन्न उत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आमजन लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents पर या DD MP से जुड़कर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम सम्बंधी नोटिफ़िकेशन प्राप्त करने के लिए http://cmevents.mp.gov.in/event-registration पर अपना पंजीयन करने का अनुरोध किया गया है।


 “कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि आमंत्रित”
सभी राशन दुकानों में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। हितग्राहियों को बैग में राशन रखकर मुख्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों के हाथों से वितरित किया जाएगा। हितग्राहियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए तथा कार्यक्रम स्थल पर सुविधाजनक ढंग से खाद्यान्न थैले में रख कर दिया जाएगा। हितग्राहियों को आमंत्रण पत्र एवं पीले चावल देकर राशन दुकान में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।


“जिले की 375 दुकानों में आज मनाया जायेगा अन्न उत्सव”
जिले में शासकीय उचित मूल्य की कुल 375 राशन दुकानें हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 329 तथा 46 उचित मूल्य राशन दुकान संचालित हो रही हैं। जिले की कुल 375 दुकानों में सेवा सहकारी समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 285 दुकानें, मार्केटिंग सोसायटी  द्वारा 13, उपभोक्ता भंडार द्वारा 33, वन समिति द्वारा 2 तथा महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा 42 दुकानें संचालित की जा रही है।
“जिले के 878853 लोगों को मिल रहा निःशुल्क राशन”
जिले में कुल 184216 परिवारों के 878853 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से राशन प्राप्त हो रहा है। इसमें अन्त्योदय परिवार 17875 तथा प्राथमिकता परिवार 163668 शामिल हैं। कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत 2673 परिवारों को निःशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है।
“आष्टा विधानसभा क्षेत्र की सभी 94 उचित मूल्य की दुकान पर मनेगा अन्नउत्सव,बांटा जायेगा निशुल्क राशन वितरण प्रशासन ने जारी की 94 दुकानों के मुख्य अतिथियो के नाम”


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 7 अगस्त दिन शनिवार को आष्टा विधानसभा क्षेत्र की सभी 94 उचित मूल्य की दुकानों पर आज 7 अगस्त को गरीबों को निशुल्क राशन सामग्री के बैग वितरण किये जाएंगे। विधायक रघुनाथसिंह मालवीय की अनुसंशा पर आज इन सभी 94 दुकानों पर अन्नोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के नाम घोषित किए गए हैं। जिसमें आष्टा नगर में वार्ड क्रमांक 123 की दुकान पर धनरूपमल जैन, 4,5,6 की दुकान पर राकेश सुराणा, 8, 12, 13 की दुकान पर ललित नागौरी, 7, 14,16 की दुकान पर रूपेश राठौर, 11,17,18 की दुकान पर रायसिंह मेवाड़ा एवं वार्ड 9,10 की दुकान पर गजेन्द्र मालवीय के मुख्य आतिथ्य में अन्नउत्सव के तहत गरीब हितग्राहियों को निशुल्क राशन से भरे बेग वितरित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!