आष्टा। आज प्रातः इंदौर से भोपाल जा रही एक यात्री बस क्र MP11 P 1041 जो इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। उक्त बस आष्टा सीहोर मार्ग पर कोठरी से आगे एक पुलिया की बाउंड्री से टकराई, टकराने के बाद बस ने दोनों और झकोले खाए अनबैलेंस होने के कारण बस के गेट खुल गये,गेट पर बैठे 2 यात्री जो मां बेटे है सड़क पर फीका गये।
वही बस के झकोले खाने के कारण बस में बैठे सभी यात्रीयो में से कुछ अंदर ही गिर गए,कुछ सीट से टकरा गये। जिसके कारण बस के अंदर भी कुछ यात्री घायल हुए। घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया। जो दो यात्री सड़क पर गिरे वे मां बेटे है,दोनों भोपाल के रहने वाले हैं।
एक घायल श्यामपुर का तथा दूसरा घायल बालक पचोर का बताया गया है। घायलों के नाम प्रताप निवासी श्यामपुर, दिलीप निवासी पचोर, विमल साहू निवासी भोपाल, श्रीमती लक्ष्मी साहू निवासी भोपाल है। चारों घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया है जिनका उपचार जारी है।