आष्टा। व्यापार महासंघ आष्टा के अध्यक्ष रूपेश राठौर की अनुशंसा पर महासंघ की कोर कमेटी अध्यक्ष आदेश शर्मा द्वारा कोर कमेटी के सदस्यों की सहमति से आज व्यापार महासंघ की प्रथम कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
महासंघ प्रवक्ता दीपक जैन द्वारा प्रेस नोट जारी किया। घोषित कार्यकारिणी में वरिष्ठ सलाहकार- अतुल शर्मा, संयोजक- नरेंद्र कुशवाहा, देवानन्द भोजवानी, पंकज राठी, गणेश सोनी बनाये गये। महामंत्री- वीरेंद्र देशलहरा, दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष- दिलीप वशिष्ठ, सचिव- पल्लव प्रगति, प्रवक्ता- दीपक जैन एवं नगर की सभी एसोसिएशनों के अध्यक्षों को महासंघ में उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। महासंघ के सभी पदाधिकारियों को सभी जनप्रतिनिधियों,व्यापारियों ने बधाई दी।