आष्टा। रात्रि लगभग 2 बजे से क्षेत्र में हो रही लगातार धीमी-तेज बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए। कई दिनों से किसान बारिश नहीं होने से उदास था।
कल से मौसम में परिवर्तन आया, छाए बादल रात्रि लगभग 2 से 3 बजे से बरसना चालू हुए प्रारंभ में धीमी धीमी बारिश हुई लेकिन सुबह होते होते बारिश ने अपनी गति पकड़ी।
आज सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के कारण मुरझाई फसलों में जान आ गई वही किसानों के उदास चेहरों पर खुशी छा गई। आज जिस तरह से बादल छाए हैं उससे लग रहा है कि आज दिन भर बारिश का क्रम बना रहेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आष्टा सहित कोठरी,मैना, सिद्धिकगंज जावर सहित आस पास के सभी ग्रामो से बारिश के शुभ समाचार मिल रहे है।