आष्टा। वर्षा ऋतु के चार मास में अनंत सूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति हो जाती है ऐसे सूक्ष्म जीवों को अपने द्वारा हानि न पहुँचे इस उद्देश्य को लेकर जैन संत चार माह तक एक ही स्थान पर रुककर अपने विहार को विराम देकर चातुर्मास की स्थापना कर धर्म आराधना करते है, चातुर्मास का उल्लेख हर धर्म सम्प्रदाय में विशेष महत्व रखता है। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज के प्रथम दीक्षित शिष्य ज्येष्ठ श्रेष्ठ पूज्य मुनि श्री 108 भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ का धर्म नगरी आष्टा में 9 वर्षो की लंबे अंतराल के बाद भव्य चातुर्मास सम्पन्न होने जा रहा है।
दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति के प्रवक्ता शरद जैन ने बताया की आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री 108 भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ का 41 वा मंगल चातुर्मास स्थापना आष्टा नगर के प्राचीन श्री दिव्योदय जैन तीर्थ किला मन्दिर पर होना निश्चित हुआ है। पूज्य संघ में श्रमण श्री 108 भूतबलि सागर जी महाराज,श्रमण श्री 108 मोन सागर जी महाराज, श्रमण श्री 108 मुनि सागर जी महाराज एवं श्रमण श्री 108 मुक्ति सागर जी महाराज संघस्थ ब्रम्हचारिणी मंजुला दीदी, ब्रम्हचारी विपुल भैया जी चातुर्मास में अपनी ध्यान आराधना करेंगे।
24 जुलाई शनिवार को आष्टा में गुरुपूर्णिमा एवं चातुर्मास कलश स्थापना का भव्य आयोजन सम्पन्न होगा। चातुर्मास में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे गुरु पूजा एवं शास्त्र स्वाध्याय दोपहर 3 बजे शंका समाधान एवं सांयकाल 6:30 बजे गुरु भक्ति के साथ चातुर्मास के दौरान चार माह तक धर्म रूपी गंगा स्वाद्ययाय तत्व चर्चा, गुरु आरधाना आदि क्रियाओं का लाभ समाज जन को मिलेगा। चातुर्मास को भव्य रूप देने हेतु मुनि संघ सेवा समिति की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
चातुर्मास को लेकर समाज के युवाओं, गुरु भक्तों में अपार हर्ष व्याप्त है।
24 जुलाई शनिवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर श्री दिव्योदय जैन तीर्थ किला पर प्रातः 8 बजे गुरु पूजन एवं गुरु भक्ति का भव्य आयोजन होगा,8:30 बजे पूज्य मुनि श्री की महामांगलिक देशना एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा,9:30 बजे आहार चर्या समपन्न होगी ततपश्चात दोपहर 1 बजे से भव्य चातुर्मास कलश स्थापना का भव्य आयोजन सम्पन्न होगा। जिसमे त्रिशला बालिका मंडल एवं पाठशाला के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त आयोजन में देश भर से गुरु भक्तों के आने की सूचना प्राप्त हो रही है इस धर्ममय आयोजन को लेकर दिगम्बर जैन पँचायत समिति एवं मुनि सेवा समिति द्वारा भव्य स्तर की तैयारियां की गई है।
दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेन्द्र जैन, महामंत्री कैलाश जैन, मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद पोरवाल, महामंत्री अरिहन्त जैन,सन्दीप जैन, सचिन जैन आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर शासन द्वारा दिये गये कोविड गाइडलाइन का पालन कर आयोजन में पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।