आष्टा। कुम्भ अर्धकुम्भ एवं सिंहस्थ महापर्व में सर्वप्रथम पूज्यनीय, भारत माता मंदिर के प्रमुख, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंदगिरी जी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभुप्रेमी संघ द्वारा गुरू पूर्णिमा के पर्व पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रभुप्रेमीजन चरण पादुका पूजन कर गुरू वंदना करेंगे और गुरू मंत्र का जाप करेंगे।
इस दिव्य आयोजन में श्रीराम श्रीवादी, शिवश्रीवादी के साथ ही नगर के प्रमुख भजन गायक भी अपनी प्रस्तुती देंगे, भारतीय सनातन संस्कृति में गुरू की महिमा पर विद्ववान व्याख्यानकार पंडित ओमप्रकाश दुबे गुरू भक्तो से गुरू महत्व विषय पर संवाद करेगें।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभुप्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति ने बताया कि उक्त धार्मिक आयोजन स्थानीय मानस भवन आष्टा में 24 जुलाई दिन शनिवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सम्पन्न होगा। प्रभुप्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल एवं कोठरी संघ के अध्यक्ष सुरेश पटेल
ने सभी गुरू भक्तो से गुरू पुर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार पधारकर धार्मिक लाभ लेने का आग्रह किया है। कोविड महामारी की गाईड लाईन एवं सुरक्षा उपायो का पालन करते हुए यह आयोजन संपन्न होगा।