आष्टा। भोपाल नाका दरगाह के पास पीएम आवास कालोनी बन रही है, जिसमें करीब 450 सेे अधिक मकान बन रहे है। इस कालोनी में करीब 8 माह से 150 से अधिक हितग्राही अपने मकान में रहने को भी आ गये है। लेकिन कालोनी में मुलभूत सूविधाओं जैसे बिजली,सड़क,नाली का आभाव है।
कालोनी वासियों ने कई बार शासन, नगरपालिका, जिला कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौंपा,लेकिन अभी तक रहवासी मुलभूत सूविधाओं को लेकर परेशानी उठा रहे है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शासन ने दरगाह के पास पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को पटटे वितरित किए है,हितग्राहियों ने पट्टे पर मिले प्लाटो पर आई राशि से भवन बना लिए लेकिन कालोनी में नगरपालिका मुलभूत सूविधाएं उपलब्ध नही करवा रही है।
जिसमें बिजली, सडक, नाली, पार्क निर्माण आदि है। पीएम आवास कालोनीयो के रहवासियो का आज गुरूवार को सब्र का बांध टुट गया, सभी रहवासी एकत्रित होकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई को ज्ञापन सौंपा ओर अपनी पीड़ा बताई। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हम सभी रहवासी करीब 150 परिवार अपने मकानो में रह रहे है लेकिन अभी तक वह मुलभूत सुविधााओ का आभाव है, न सडक, न बिजली ओर ना ही नाली,है।
कई बार हम ज्ञापन सौंप चुके है। हमारी समस्याओं को हल करने का कष्ट करे। रहवासी इसके बाद नगरपालिका कार्यालय पहुंचे जहां पर सीएमओ नंदकिशोर परसानिया के नही मिलने पर उपयंत्री श्री देवेन्द्रसिंह चैहान को ज्ञापन सौंपा ओर उनसे समस्या हल करने की मांग की, इस पर श्री चोहान ने कहा कि आपकी कालोनी की सभी समस्याए हल की जा रही है, बिजली के लिए स्टीमेट बनाकर भेंज दिया गया है, जल्द ही बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी, साथ ही आगामी 15 तारिख तक रोड का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की इस अवसर पर पीएम आवास कालोनी के रहवासी
भगवानदास शुक्ला, हरि मेवाडा, सतीश विश्वकर्मा, रवि राठौर, जगदीश कुशवाह, मोहित राजपुत, कृष्णा बाई, जितेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, मांगीलाल ठाकुर, किशन जांगडा, विक्की नामदेव, इदरीश भाई, रईस भाई,राजा प्रजापति, अतीकउर्ररहमान, जावेद खान, रितिक, खलील, अनिकेत, चुन्नीलाल, उमा बैरागी, निलु कुशवाह, मीना बाई सहित अनेक रहवासी उपस्थित थे।