Spread the love

आष्टा। आज क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री अजीतसिंह,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नागोरी,भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ,भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी आष्टा नगर में करोना काल के दौरान जिन परिवारों में गमी हुई थी,उन सभी शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुचें एवं उन परिवारों के दिवंगत हुए सदस्यों को भाजपा की और से श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज प्रातः 11 बजे सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी देवास से आष्टा पहुचे,बायपास से सभी कार्यकर्ताओं के साथ गमी वाले परिवारों के घर पहुचे,दिवंगत हुए सदस्यों की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सुबाह से शुरू हुआ ये सिलसिला देर रात को सम्पन्न हुआ। आज लगभग सभी 18 वार्डो में सांसद पहुचे।

इस अवसर पर भाजपा के धनरूपमल जैन,गजेन्द्र मालवीय,कैलाश बगाना,रूपेश राठौर,कमलेश जैन,भगवत मेवाड़ा,कोमल जैन,सुनील परमार,भगवानसिंह पटेल,अवनीश पिपलोदिया, विशाल चौरसिया,कन्हैया गेहलोत, रायसिंह मेवाड़ा,रवि शर्मा,हरेन्द्र ठाकुर,कालू भट्ट,मितवाल,जुगल मालवीय,राजाराम मालवीय,कुलदीप ठाकुर,सतीश सोनानिया,जगदीश खत्री,नरेन्द्र ठाकुर,सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता,वरिष्ठ जन साथ थे।

देवास सांसद स्कूटी पर


“सांसद स्कूटी पर निकले,यातायात नियमो के तहत हेलमेट लगाया”
नगर के सकरे रास्ते,गलियों में वाहनों के ना जाने के कारण आज सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी पूरे दिन स्कूटी पर ही सभी स्थानों पर पहुचे। सांसद श्री सोलंकी ने यातायात के नियमो का पूरी तरह पालन करते हुए स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट पहना ओर नगर में घूमे।


“कही भी स्वागत सत्कार स्वीकार नही किया” सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने आज उन सभी से क्षमा चाही जो आज उनके आगमन पर उनका स्वागत सम्मान करना चाहते थे,उन्होंने सभी को कहा
आज में केवल उन परिवारों से मिलने उनके दुख में शामिल होने आया हु,जिन्होंने कोरोना में अपने परिवार का कोई सदस्य खोया है। आज कोई स्वागत,सम्मान,हार फूल नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!