आष्टा। इनरव्हील क्लब का शपथ समारोह पालीवाल सदन में संपन्न हुआ। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी क्लब द्वारा 2021-22 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। उक्त समारोह का शुभारम्भ क्लब की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती उषा पालीवाल, सुधा सेठिया, एवं पद्मा कासलीवाल के द्वारा गणेश पूजन व दीप प्रज्वलन कर व किया। सभी ने क्लब की प्रार्थना गाई ।
आयोजन में क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ. चंदा जैन के द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति वैशाली जाधव को पिन और कॉलर लगाकर सम्मान किया। क्लब की अध्यक्ष वैशाली जाधव द्वारा नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई। उक्त कार्यकारणी में सचिव सरोज पालीवाल, ट्रेसरार अर्चना सोनी, आईएसओ प्रतिभा नागर, एडिटर संगीता सोनी, वाइस प्रेसिडेंट आशा सोनी, ज्वाइंट सेक्रेट्री सुनीता सोनी एवं सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को नियुक्त कर शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर क्लब की कार्यकारणी ने अपना पहला प्रोजेक्ट पीपल के पौधा रोपण से प्रारंभ किया जो की हमारे पर्वायरण के लिए बहुत ही लाभदायक है। वही क्लब की नवीन अध्यक्ष श्रीमति जाधव ने बताया कि हम क्लब के द्वारा आगे ओर भी प्रोजेक्ट चलायेंगे जिसमें क्लब के हर सदस्य को बढ चढकर हिस्सा लेना है।
हमारे हर प्रोजेक्ट समाज हित में होंगे, इस साल हम स्त्री शक्ति थीम पर पूरे साल प्रोजेक्ट चलायेंगे, स्त्री शक्ति ही हमारे इनर व्हील क्लब की पहचान है। आज के कार्यक्रम का संचालन श्रीमति जया बोहरा ने किया व आभार आशा सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्लब की सभी सदस्य उपस्थित रहीं।
—