आष्टा। सिविल अस्पताल आष्टा में 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का कार्य युध्द स्तर पर जारी है। मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का फाउंडेशन का कार्य पूर्ण हो गया है,आज से इस प्लांट में लगने वाली मशीनें भी आना शुरू हो गई है,जल्द ही मशीनरियों को स्थापित करने का कार्य शुरू होगा।
आज शाम 5 बजे विधायक रघुनाथसिंह मालवीय सिविल अस्पताल आष्टा पहुचे,एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान,बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने अस्पताल पहुचे विधायक का स्वागत किया।
ऑक्सीजन प्लांट की आई मशीनों का गायत्री परिवार के सदस्यों भोपालसिंह परमार,शैलेन्द्र वर्मा ने मंत्रोच्चार विधि विधान से पूजन कार्य सम्पन्न कराया। इस अवसर पर विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा की कोरोना की दूसरी लहर में हम सब को ये महसूस हुआ की।
आष्टा को बड़े ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता है,हमने सभी की मांग पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के सामने इस मांग को रखा,मुख्यमंत्री जी ने तत्काल हमे ये सौगात दी है,ये तो अभी शुरुआत है अभी और भी सौगातें आष्टा अस्पताल को मिलने वाली है इसमें अगली बड़ी सौगात के रूप में सिटी स्कैन मशीन लगने वाली है।
ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने के बाद अब क्षेत्र के नागरिको को सीहोर,इंदौर, भोपाल देवास,उज्जैन नही भागना पड़ेगा। इस अवसर पर विष्णु परमार,मानसिंग ठाकुर,पंकज नाकोड़ा,सन्नी मेहता,कमलेश जैन,आनन्द जैन,पंकज राठी,गजेन्द्र मालवीय,दशरथ मेवाड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।