आष्टा। वर्षा ऋतु प्रारम्भ होते ही एक बार फिर मप्र सरकार के आव्हान पर पूरे मप्र में मप्र को हरा भरा मप्र बनाने के लिए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य शुरू हो गया है।
भोपाल कमिश्नर,सीहोर कलेक्टर,सीएमएचओ के निर्देश पर आज स्वास्थ विभाग आष्टा ने बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता के नेतृत्व में आष्टा विकास खण्ड के सभी सामुदायिक,प्राथमिक,उप स्वास्थ केंद्रों सहित सभी स्वास्थ संस्थाओं में आज एक ही दिन में 35 स्थानों पर 151 पौधों का सभी डॉक्टर्स,स्टॉफ के सदस्यों ने रोपण किया।
लगाये पौधों की देख रेख का जिम्मा स्वीकारा। आज सिविल अस्पताल परिसर में स्तिथ हर्बल गार्डन में पीपल सहित अन्य पौधों का बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता सहित अन्य अधीनस्थ स्टाफ के सदस्यों में
अतुल उपाध्याय, मोहन श्रीवास्तव,तरुण राठौर,प्रमोद परमार, गायत्री शक्ति पीठ के प्रमुख जी एल नागर,भोपालसिंह परमार,शैलेन्द्र वर्मा द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में आष्टा नगर में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सहयोग प्रदान किया गया।
आज कोठरी,खामखेड़ा,मैना, सिद्दीकगंज,जावर,सहित करीब 35 स्वास्थ्य संस्थाओ मैं 151 पोधो का रोपण किया गया है।