आष्टा। आज प्रशासन द्वारा व्यापार महासंघ की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी व्यापारी संघ के अध्यक्ष और सामाजिक बंधु उपस्थित हुए। बैठक में व्यापार महासंघ ने प्रशासन से मांग रखी है की सर्राफा व्यापारी जो हमारे हाट बाजार करते हैं वे असुरक्षित है।
आज एक सराफा व्यापारी के साथ ग्राम खेकाखेड़ी जोड़ पर जो लूट हुई,उसके आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए तथा लॉकडाउन के इन कठिन दिनों में आष्टा नगर के व्यापारियों पर 188 के तहत जो कार्यवाही शासन द्वारा की गई उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए। इस अवसर पर सभी अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर एक ज्ञापन भी सौपा गया। बैठक में अतुल शर्मा, रुपेश राठौर, नरेंद्र कुशवाहा, राजू चौरसिया, सत्यनारायण कमरिया, भविष्य नामदेव, बाबूलाल ताम्रकार, दीपक जैन, पल्लव प्रगति, दिनेश जैन, जुबैर राइन, संदीप सोनी, लक्ष्मीनारायण मेवाड़ा, आदेश शर्मा, मुकेश गुलवानी, गणेश सोनी गोलू, प्रकाश चौरसिया, पंकज नाकोड़ा, अजीत जैन, रोहित सेन, नितिन सोनी, मनीष सुराणा, अचल मेवाड़ा, आनंद पोरवाल, एवं देवानंद भोजवानी उपस्तिथ थे।