आष्टा। 5 जून को राजस्व विभाग को मिली सूचना के बाद एसडीएम,तहसीलदार,राजस्व विभाग का अधीनस्थ अमला गोपालपुर मर्दाखेड़ी ग्राम पहुचा, यह अवैध रूप से हो रही मुरम की खुदाई में जुटी 1 पोकलेन,4 डंपर मौके पर पहुचे प्रशासन ने जप्त किये,सूचना पर शाम को जिले से खनिज विभाग का अमला भी पहुच गया।
नवीन मंडी के आगे गोपालपुर,मर्दाखेड़ी के आस पास लम्बे समय से मुरम का अवैध उत्खनन चर्चा का विषय बना हुआ था। लम्बे समय से इस क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर हमेशा खनिज विभाग लापरवाह बना रहा,हमेशा खनिज विभाग पर एक प्रश्न चिन्ह भी खड़ा रहा है। 5 जून को प्रशासन को सूचना मिली सूचना पर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,सूचना पर मौके पर पहुचे ओर अवैध उत्खनन को होते प्रशासन ने खुद देखा
और मौके से अवैध उत्खनन कार्य मे लगी एक पोकलेन मशीन,4 डंपर पकड़े इन्हें जप्त कर पार्वती थाना पुलिस को सौपे। इस मामले में कार्यवाही हेतु राजस्व विभाग को प्रकरण बना कर कलेक्टर सीहोर के समक्ष प्रस्तुत करना था,लेकिन उक्त मामले के 4 दिन बाद भी खनिज विभाग ने राजस्व विभाग को अवैध उत्खनन को लेकर कोई रिपोर्ट नही सौपी रिपोर्ट प्राप्त नही होने के कारण 96 घण्टे बाद भी राजस्व विभाग इस मामले का प्रकरण कलेक्टर सीहोर के समक्ष कार्यवाही हेतु पेश नही किया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिला खनिज इंस्पेक्टर आष्टा आ कर अवैध उत्खनन स्थल की नपती कर ले जा चुके है,पर रिपोर्ट राजस्व विभाग आष्टा के समक्ष आज तक प्रस्तुत नही की,क्यो नही की,नपती में इतना समय क्यो लगाया आदि ऐसे प्रश्न खड़े है जो कुछ तो कहते है,क्या कहते है ये तो जानने वाला ही बता सकता है। लेकिन खनिज विभाग के कार्य करने की गति कैसी है,क्यो है ये कलेक्टर सीहोर के लिये संज्ञान में लेने का विषय जरूर है।
इनका कहना है:- अभी उसकी नपती नही हुई है,कल हमारे इंस्पेक्टर शाम को आष्टा जाने वाले थे,अभी रिपोर्ट सबमिट नही की है,सोमवार को रिपोर्ट आने पर ही बता पायेंगे:-राजेन्द्र परमार जिला खनिज अधिकारी सीहोर