आष्टा। 15 साल से जिस खाचरौद सिद्दिकगंज धुराडा मार्ग के निर्माण का ग्रामीण सपना देख रहे थे,उन्हें 8 जनवरी को उस वक्त एक आशा की किरण नजर आई थी जब विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने 60 करोड़ से बनने वाले 22 किमी लम्बे इस मार्ग का टेंडर होने के बाद भूमिपूजन किया था।
भूमिपूजन को 5 माह हो गये लेकिन ठेकेदार ने कार्य शुरू करना तो दूर इस तरफ झांका तक नही,ठेकेदार की मनमानी लापरवाही के कारण विधायक को जनता की खरीखोटी सुनना पड़ रही है,अब तो करीब 40 ग्रामो के युवक आज 10 जून से रोड निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन का श्रीगणेश कर रहे है।
युवकों ने आज सिद्दिकगंज थाना प्रभारी को लिखित में सूचना दे दी है की वे पूर्व घोषणा,चेतावनी अनुसार 10 जून दिन गुरुवार से उक्त मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर खाचरौद में कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमो को मानते हुए प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे।
ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक रोड निर्माण कार्य शुरू नही हो जाता है।
इनका कहना है:-रोड निर्माण की मांग करने वालो ने कल से धरना प्रदर्शन की सूचना दी है,लेकिन कल से ठेकेदार खाचरौद,सिद्दिकगंज, धुराडा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर रहा है,ठेकेदार सुबाह सामान, मशीनें ले कर खाचरौद पहुच जायेगा–रघुवीरसिंह मरावी तहसीलदार आष्टा।