सीहोर। चिकित्सा शिक्षा एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप बैठक आयोजित कर समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने जिले में कोविड की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों तथा अभियानों की जानकारी सहित ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और आईसीयू वार्ड के निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे, वैक्सीनेशन तथा संक्रमित मरीजों को मेडिसिन किट वितरण की जानकारी ली।
श्री सारंग ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन का कार्य अभियान के रूप में चलाना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर रहे दलों को निर्देश देना होगा कि सर्वे के साथ ही कोविड का टीका लगवाने से छूटे हुए लोगों की सूची बनवाना और उनका वैक्सीनेशन करवाना होगा। उन्होंने कहा कि 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा। एक जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील देना है तो लोगों को कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराना जरुरी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से आज हम संक्रमण की रफ्तार कम करने में सफल हुए है। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में यह तय किया जाएगा कि कोरोना कर्फ्यू हटाने में किन्हें छूट देना है और किन्हें नहीं।
मंत्री श्री सारंग ने आने वाली कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए पहले से संपूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा बताया जा रहा है कि यह रोग बच्चों में फैलने की प्रबल संभावना है इसे दृष्टिगत रखते हुए लिए बच्चों को होम आईसोलेट करना पड़ेगा। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने अभियान चलाने की बात कही।
बैठक संभागायुक्त श्री कविंद्र कियावत, कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने जिले कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री राजकुमार गुप्ता, एसपी श्री शशीन्द्र चौहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।