सीहोर। 18 प्लस के टीकाकरण के लिए 24 मई को आयोजित कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन प्रातः 9 बजे से होगा। टीकाकरण के लिए 24 मई को सुबह 8 बजे से ऑनलाईन बुकिंग प्रारंभ होगी।
कल 24 मई को 18 पल्स टीकाकरण के लिए सुबह 8 बजे खुलेगी ऑनलाईन बुकिंग
18 से 44 आयु वर्ग वालों का सीहोर शहरी क्षेत्र का टीकाकरण भोपाल नाका स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम.के.चंदेल ने जानकारी दी कि 24 मई को 18 प्लस का टीकाकरण सत्र सीहोर शहरी क्षेत्र सहित
आष्टा, जावर, इछावर, अमलाहा, दिवडिया, नसरूल्लागंज, लाडकुई, दोराहा, श्यामपुर, बिल्किसगंज,बुदनी, शाहगंज, बकतरा एवं रेहटी में आयोजित टीकाकरण केन्द्र के लिए ऑनलाईन बुकिंग की जा सकेंगी।