Spread the love

सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीहोर नगर इकाई द्वारा ऑनलाइन माध्यम से चलाया जा रहा है निशुल्क ऑनलाइन योगा शिविर। एबीवीपी के नगर मंत्री हरीश राजपूत ने बताया कि इस महामारी के दौरान योगा केे महत्व को विस्तार से पूरी दुनिया ने समझा है ! वैदिक काल से ही ऋषि-मुनियों ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए प्राणायाम पूरे भारतवर्ष में किया जाता रहा है।

योग करे,इम्युनिटी बढ़ाइये, निरोग रहे

किंतु अल्प समय के लिए भारत ने अपने इस स्वर्णिम खजाने को खो दिया था ! पूरी दुनिया के एक्सपर्ट डॉक्टरों ने इस विपदा के समय योगा करने की सलाह सबको दि है। उसी के निमित्त एबीवीपी सीहोर योगा एक्सपर्ट द्वारा सुबह 7:00 से 8:00 तक बजे तक 21 मई से प्रतिदिन आम जनमानस को योगा कराईगी एवं सिखाइगी। जबकि आज के समय में योगा टीचर बड़ी फीस ले रहे हैं, पूरे देश भर में एबीवीपी द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है।

ABVP से जुड़े,ऑनलाइन योगा करे

आप सभी आम जनमानस भी विद्यार्थी परिषद के लिंक से जुड़कर सुबह निशुल्क योगा कर सकते हैं सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ABVPSEHORE नाम से आईडी है यहां पर आपको लिंक प्राप्त हो जाएगी या आप संपर्क कर सकते हैं
मो.8878795299 ! योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। विद्यार्थी परिषद आप सभी को योगा करने के लिए आमंत्रित करती है। योग करे-निरोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!