आष्टा। आष्टा युवा संगठन लगातार कोरोना कर्फ्यू काल मे कोई भी गरीब,मजदूर,असहाय भूखा ना सोये,ऐसे परिवारों की चिंता करते हुए युवा संगठन सेवा कार्य मे जुटा है।
युवा संगठन के आनन्द गोस्वामी ने बताया आज भी सूचना प्राप्त 100 परिवारों के द्वारा पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सुखी राशन सामग्री पहुचाई है। सेवा के इस कार्य मे संगठन को दानदाताओं का भी लगातार सहयोग मिल रहा है।