Spread the love

 सीहोर। बीते 24 घंटे के दौरान सीहोर जिले में 74 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले,वही आज 146 हुए ठीक। आज सीहोर शहरी क्षेत्र से 21 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं।  जो शुगर फैक्ट्री चौराहा, जगन्नाथपुरी कॉलोनी, जयंती कॉलोनी, भोपाल नाका, सीवन स्काय, न्यू बस स्टेण्ड, नेहरु कॉलोनी, अंजनीधाम कॉलोनी, बडियाखेड़ी, अवधपुरी, चाण्क्यपुरी, गंगा आश्रम, इंदौर नाका, दोहर मोहल्ला के निवासी हैं।

नसरुल्लागंज क्षेत्र से 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो चीच, छिदगांव, गोपालपुर, बालागांव, इटारसी, इटावा, ससली, नसरुल्लागंज के वार्ड नंबर 14, लाड़कुई, अमलाहा के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अन्तर्गत 05 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति वीरपुर डेम, कालापीपल, जोगड़ाखेड़ी, ब्रिजिशनगर, झरखेड़ा के निवासी है। श्यामपुर क्षेत्र से 10 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति चांदबड़ जागीर, झरखेड़ी, लसुड़िया परिहार, रामनगर कॉलोनी, दोराहा, छापरी, बिलकिसगंज, कोनाझिर, खजूरीमार्ग, तज, मुहाली, जवाहरखेड़ा, मुलानी के निवासी है।

बुधनी क्षेत्र से 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो वार्ड नंबर 07, 06 रेहटी के वार्ड नंबर 11, 14, बायां, मुराई, उंचाखेड़ा, नानबेट, बकतरा, शाहगंज, देहरी के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो मेवाड़ा कॉलोनी, खजूरिया, निपानिया कला, कचनारिया, श्रीराम कॉलोनी, हकीमाबाद, भंवरा, बड़झिरी, खजूरिया, काला तालाब, अदालत रोड़, कोठरी, पालडिया, खाचरोद, साई कॉलोनी के निवासी हैं।


सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 9472 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 706 हैं। आज 146 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 8651 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है ।
आज 1621 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 257, श्यामपुर से 306, विकासखंड नसरुल्लागंज से 235, आष्टा से 275 एवं बुदनी विकासखंड से 331 तथा इछावर से 217 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 120788 हैं जिनमें से 109624 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 1827 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1621 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।


जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!