सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान 98 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 28 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो गंज बजरिया, फंदा रोड़, शिक्षक कॉलोनी, बड़ियाखेड़ी, अवधपुरी, शीतल विहार, चाण्क्यपुरी, गंगा आश्रम, इंदौर नाका, पुलिस लाईन, दोहर मोहल्ला, शिवाजी कॉलोनी, दशहरा वाला बाग, डीडी स्टेट, जुनियाखेड़ी कस्बा के निवासी हैं। नसरुल्लागंज क्षेत्र से 13 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो इटारसी, लाड़कुई, अमलाहा, काकरिया, नसरुल्लागंज, सिगांव, तिगाली, श्रषिनगर, चींच, नारायणपुरा, बाजगांव, कुरी, बड़नगर, बाईबोड़ी के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अन्तर्गत 12 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति वार्ड नंबर 07, रामगढ़, अबिदाबाद, अतरालिया, वीरपुर डेम, धाईखेड़ा, बोरदीकला, बुकली, रेवान कॉलोनी, आर्या के निवासी है। श्यामपुर क्षेत्र से 07 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति तज, मुहाली, जवाहरखेड़ा, रोला, आममपुरा, शाहपुरा, चैनपुरा, श्यामपुर, मोगराराम, पीपलिया मीरा, मुलानी के निवासी है।
बुधनी क्षेत्र से 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो शाहगंज, रेहटी, ताजपुरा, देहरी, बकरा, गजीत, खोहा, मुरारी, बायां, मथनी, जोनतला, नानबेट, खाण्डाबड़, ऊंचाखेड़ा, वार्ड नंबर 04, 15 रेहटी, गुराड़िया, खेरीसिलेगना, बकतरा, नांदनेर के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो खोखरी, खजुरिया, डोडी, जावर, पालड़िया, खाचरोद, साई कॉलोनी, कोठरी मेहतवाड़ा, कुरली, कन्नोद मिर्जी, सिद्धिकगंज, भंवरा, अबदुल्हापुरा, बागेर, लोरासकला, अलीपुर के निवासी हैं।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 9398 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 778 हैं। आज 182 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 8505 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है ।
आज 1651 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 256, श्यामपुर से 319, विकासखंड नसरुल्लागंज से 271, आष्टा से 261 एवं बुदनी विकासखंड से 329 तथा इछावर से 215 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 119167 हैं जिनमें से 107797 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 1527 सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल 1901 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।