आष्टा। कल आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भंवरा में अज्ञात आरोपियों ने एक एटीएम में चोरी की नियत से घुस कर उसमे तोड़ फोड़ की थी,एवं प्रसिद्ध इलाही माता मंदिर के बहार परिसर में रखी एक जैन मूर्ति को भी खंडित कर सनसनी फैला दी थी। घटना को पुलिस ने चुनोती के रूप में लिया,घटना के कुछ ही घण्टो बाद एक आरोपी आज गिरफ्तार कर लिया था।
लिखते लिखते अभी सूत्रों से खबर मिली की पुलिस की जांच एवं आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम को सफलता मिलने की खबर है,पुलिस मिली इस सफलता का कल खुलासा कर सकती है.!