सीहोर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। जिले के कुल 59 सत्रों में 3385 व्यक्तियों को कोविड प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया। जिसमें 41 सत्र में 45 प्लस वाले 515 व्यक्ति तथा 18 सत्र में 18 प्लस वाले 2870 व्यक्ति शामिल हैं।
“18 प्लस वाले व्यक्ति”
शहरी सीहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला चिकित्सालय क़े 5 सत्र में कुल 950 व्यक्तियों को, आष्टा के 04 सत्र में कुल 570, बुधनी के 04 सत्र में 520 इछावर के एक सत्र में कुल 190 नसरुल्लागंज के एक सत्र में कुल 190 तथा श्यामपुर के 03 सत्रों में कुल 450 व्यक्तियों कोविड का प्रथम टीका लगाया गया।
“45 प्लस वाले व्यक्ति”
शहरी सीहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला चिकित्सालय क़े 2 सत्र में कुल 93 व्यक्तियों को, आष्टा के 22 सत्र में कुल 283, बुधनी के 09 सत्र में 69, इछावर के एक सत्र में कुल 10 नसरुल्लागंज के 02 सत्र में कुल 13 तथा श्यामपुर के 05 सत्रों में कुल 47 व्यक्तियों कोविड का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया।