आष्टा आष्टा जनपद में किल कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक। कमिश्नर भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने किया सम्बोधित,श्री कियावत ने कहा आखरी एक संक्रमित व्यक्ति भी जब तक ठीक नही होगा।
इस अभियान की सफलता नही होगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल झोन साईं मनोहर, जिला पंचायत सीईओ हर्षसिंह, एसपी एसएस चौहान,एडिशनल एसपी समीर यादव सहित सभी स्थानीय अधिकारी,किल कोरोना अभियान के सर्वे दल प्रभारी आदि उपस्तिथ है।