आष्टा। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की धरपकड हेतु चलाये जा रहै अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं एसडीओपी श्री मोहन सारवान आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर मदन लाल इवने ने अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपक़ड के दौरान 7 लाख से अधिक मूल्य की 175 पेटी अवैध देशी शराब से भरी बोलेरो वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार
14 मई को थाना जावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप आष्टा तरफ से आ रही है जिसमे अवैध देशी शराब भरी हुई है। थाना प्रभारी जावर निरीक्षक मदन इवने, उनि कृष्णा मण्डलोई मय टीम के द्वारा घेराबंदी की गई। नाहर नाली के पास भोपाल इन्दौर हाईवे पर बोलेरो पिकअप वाहन चालक व उसके साथ बैठा व्यक्ति नाहर नाली डोडी के पास वाहन चालक वाहन को खडाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया व हेल्पर जो साईड मे बैठा था, को फोर्स की मदद से पकड़ा व तलाशी ली।
तलाशी में वाहन में कुल 175 पेटी देशी शराब जिसमे कुल 1575 लीटर देशी शराब किमती 7 लाख 8 हजार 750 रूपये की शराब व महेन्द्रा बोलेरो पिकअप क्र ,MP39-G-2238 कीमती करीबन 5,00,000(पाँच लाख) रुपये की जप्त की गयी एवं एक आरोपी निवासी ग्रिड मोहल्ला हरणगाँव थाना हरणगाँव जिला देवास को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मदन इवने थाना प्रभारी जावर, उनि कृष्णा मण्डलोई, प्र.आर(का).478 चन्दरसिह, आर. 633 मृत्युंजय तिवारी, आर 621 अर्जुन , आर 721 होविन्द, आर 323 महेन्द्र, आर 278 पवन, आर.560 राहुल, सै.201 संतोष, सै 461 लाखन , सै 164 घासीराम, सै.179 कैलाश का सराहनीय योगदान रहा हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी से ओर पूछताछ हेतु उसे आज न्यायालय में पेश कर पुलिस को न्यायालय ने आरोपी को एक दिन के पीआर पर सौपा है। सूत्र बता रहे है कि उक्त शराब शाजापुर से देवास जा रही थी,देवास में कहा जा रही थी,शाजापुर से अगर ये शराब भराई गई तो कहा से भराई थी इसकी खोज में पुलिस जुटी है।