सीहोर। जिले के ग्राम बरखेड़ी में स्थित रूद्र हॉस्पिटल मेटरनिटी एंड ट्रामा सेंटर पर अनियमित्तओं को लेकर एसडीएम श्री रवि वर्मा ने अमले के साथ अचानक पहुंचकर कार्यवाही की। सोमवार को रात्रि 10 बजे के लगभग एसडीएम श्री वर्मा डॉक्टर्स की टीम और प्रशासनिक अमले को साथ लेकर नजदीकी ग्राम बरखेड़ी स्थित रूद्र हॉस्पिटल मेटरनिटी एंड ट्रामा सेंटर पर पहुंचे।
वहां चल रही अनेक अनियमित्ताओं को लेकर कार्रवाई की। अस्पताल में कोरोना सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर रखा था, और डॉक्टर द्वारा अवैध तरीके से उनका इलाज किया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल में अन्य मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।
साथ ही जब तक यह मरीज अस्पताल से ठीक हो कर नहीं जाते हैं, तब तक वहीं पर इलाज किया जाएगा। इसके बाद अस्पताल को नियमानुसार सील किया जाएगा। कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर कोरी और डॉक्टर उइके सहित राजस्व और पुलिस विभाग की टीम शामिल थी।