Spread the love

सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान 135 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 35 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो गुलजारी का बगीचा, डीडी स्टेट, सुदामा नगर, गंज, रेलवे गेट मार्ग, पुलिस लाईन, शिवराध्या कॉलोनी, बड़ियाखेड़ी, गल्ला मंडी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, राठौर मोहल्ला, चाण्क्युपरी, पटेल कॉलोनी, सब्जी मंडी, गंगा आश्रम, पटवारी कॉलोनी, लुनिया चौराहा, सुभाष नगर, पुराना कलेक्ट्रेट मार्ग, स्वदेश नगर, कस्बा, बग्गीखाना, लेबर कॉलोनी के निवासी हैं।

नसरुल्लागंज क्षेत्र से 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो ससली, सुकरवास, खानपुरा, पीपलिया, निपानिया, जेपी मार्केट, खानुगांव, भादाकुई, लाड़कुई, अमीरगंज, इटारसी, महागांव, नीमखेड़ी, चकल्दी, पीपलकोटा, कलवाना के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अंतर्गत 04 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति वीरपुर डेम, डेंडी, सुखालिया के निवासी हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 18 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति बिजोरी, डाबरी, कदमपुर, महोड़िया, दोराहा, रायपुरा, मुंगावली, पीलूखेड़ी, लीलाखेड़ा, पाचौर, झरखेड़ा, नापलाखेड़ी  के निवासी है।

बुधनी क्षेत्र से 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो सेमलीकला, जोनतला, रेहटी मार्केट रोड़, दीपाखेड़ा, नयागांव, बकतरा, सगोनिया, तालपुरा, बुधनी के वार्ड नंबर 10, 15, 04, 02, 12, 09, पीली करार, खवादा, नयापुरा, जमोनिया, रेहटी, मथनी, पटेवा कॉलोनी, शाहगंज, मछवाई, नीमटोन, गोडी गुराड़िया के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो भंवरा, लंगापुरा, दुपाड़िया, अंजलीनगर, बोरखेड़ा, पीरानाखेड़ी, परोलिया, जावर, खड़ीहाट, सेमनरी रोड़, गोलूखेड़ी, शास्त्री नगर, रुपेटा, मूंदीखेड़ी, ताजपुरा, रसूलपुरा, आष्टा वायपास, बमूलिया भाटी, नीलखेड़ा, बिजलोन, डोडी, मुगली, बड़ा बाजार मार्ग, जावर, पार्वती थाना रोड़, चनोटा, कोट रोड़, इंदिरा कॉलोनी, समरदा, बुधवारा के निवासी हैं।


सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 8474 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 1259 हैं। आज 198 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 7108 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 107 है ।
पिछले 24 घंटों के दौरान एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। जिला चिकित्सालय के डेडीकेटेड कोविड केयर में एक व्यक्ति की उपचार के दौराना मृत्यु हुई है। 


आज 464 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 73, श्यामपुर से 87, विकासखंड नसरुल्लागंज से 148, आष्टा से 70 एवं बुदनी विकासखंड से 50 तथा इछावर से 36 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 111140 हैं जिनमें से 101962 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 277 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 633 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है।

जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!