सीहोर। सीहोर कोविड केयर सेंटर से आज 05 संक्रमित मरीज ठीक होकर सकुशल घर लौटे। जिस समय वह कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए तो उनकी खुशी का अंदाजा लगाना मुश्किल था। अब कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं सेंटर में उपलब्ध हैं। जिसके परिणाम स्वरूप कोविड सेंटर से अधिक से अधिक मरीज ठीक होकर घर लौटने लगे हैं। जिले के मरीजों को अब किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। यहां तक कि उन्हें अब जिला अस्पताल में भी आने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। सभी को कोविड केयर सेंटर से अच्छी व्यवस्था मिलने लगी है। सीहोर कोविड केयर सेंटर से संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगो ने कहां की हम सभी कुछ दिन से कोविड केयर सेंटर पर भर्ती थे। इस सेंटर पर हमें सभी व्यवस्थाएं अच्छी देखने को मिली।
कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में अब घबराने की आवश्यकता नहीं है, कोविड केयर सेंटर में हर प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो रहीं हैं।डिस्चार्ज हुए घीसीलाल, बादल, गौरव, विष्णु, मुकेश और कैलाश कहते हैं कि कोविड केयर सेंटर में जिला प्रशासन ने बहुत बेहतर व्यवस्थाएं की हैं। इलाज से लेकर भोजन और मरीजों के देखभाल के सारे इंतजाम बहुत बढ़िया हैं। स्वास्थ्य विभाग का पर्याप्त स्टॉफ है जो नियमित समय पर परीक्षण एवं दवाएं देने के साथ ही मरीजों का हौसला भी बढ़ाते हैं। स्वस्थ होकर घर जाते समय उन्होंने चिकित्सकों, चिकित्सा स्टॉफ और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।