आष्टा। लगातार कोविड के मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन,प्रशासन,स्वास्थ विभाग के निर्देश पर निजी चिकित्सालयो द्वारा भी कोविड मरीजो के इलाज के लिये कोविड केयर सेंटर शुरू किये है। आष्टा के निजी केयर हॉस्पिटल ने भी सीहोर रोड पर केयर कोविड सेंटर शुरू किया है।
केयर हॉस्पिटल की संचालक डॉ श्रीमति अर्चना सोनी ने बताया की अभी 10 बिस्तर से उक्त केयर कोविड सेंटर शुरू किया है,जल्द ही ये बढ़ कर 20 बिस्टरो का हो जायेगा। इसमें 10 बेड ऑक्सीजन सुविधा वाले होंगे,10 बेड सामान्य होने। भर्ती कोविड के मरीजो को जल्द से जल्द हम अच्छे से अच्छा ईलाज कैसे दे सकते है इसके प्रयास किये है।
श्रीमति सोनी ने बताया मरीजो से जो शुल्क लिया जा रहा है,वो शुल्क शासन द्वारा जो निर्धारित किया है,वो ही बिल में चार्ज किया जा रहा है। मरीजो की देखभाल के लिये डॉक्टर,स्टॉफ आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। भर्ती मरीजो को जो भी अच्छी सुविधा दे सकते है उसके प्रयास किये गये है। केयर कोविड सेंटर में शासन के सभी निर्देशो,आदेशो,गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है।