सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान 140 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 36 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो बड़ियाखेड़ी, चाण्क्यपुरी, अंबेडकर नगर, नेहरु कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, डीडी स्टेट, फारेस्ट कॉलोनी, राजा का बाग, यश बैंक, गंगा आश्रम, स्वदेश नगर, इंग्लिशपुरा, भोपाल नाका, अवधपुरी, श्रीराम कॉलोनी, लुनिया चौराहा, इंदौरा नाका जी-1 कॉलोनी, राठौर मोहल्ला, कस्बा, बग्गीखाना, दशहरा वाला बाग, गुलाब विहार, लेबर कॉलोनी, चाण्क्यपुरी, भोपाली फाटक, नरेन्द्र नगर, जेल रोड़, ब्रहमपुरी, कोतवाली चौराहा रोड़ के निवासी हैं।
नसरुल्लागंज क्षेत्र से 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो भिलाई, लाड़कुई, गोपालपुर, ससली, बाबरी, वार्ड नंबर 12, 14, सिवनी मालवा रोड़, इटारसी, महागांव, लोडिया, चकल्दी, ताजपुरा, रीठवाड़, नीमखेड़ी, पीपलेकोटा, धकनी, कलवाना, बागवाड़ा, लाचौर, बोरखेड़ा के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अंतर्गत 06 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति भाउखेड़ी, कांकरखेड़ा, ढाबलामाता के निवासी हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 25 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति सतपोन, श्यामपुर, सिराड़ी, खजूरिया, मोगराराम, आमझिर, मंडी, रायपुरा, मुंगावली, महोड़िया, जानपुर वावड़िया, खंडवा, दोराहा, अहमदपुर, पीलूखेड़ी, लीलाखेड़ी, पाचोर, बिजोरी, झरखेड़ा, चांदबढ़, नापलाखेड़ी, निपानिया, मगरखेड़ा, करंजखेड़ा, दुपाड़िया के निवासी है।
बुधनी क्षेत्र से तो 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो जमोनिया, रेहटी, मथनी, बुधनी के वार्ड नंबर 09, 14, 10, 06, 08, 12, टीटीसी बुधनी, तालपुरा, पटवा कॉलोनी, सिलेगना, शाहगंज, हथनोरा, मछवाई, नीमटोन, गोंडी गुराड़िया, डोंगरी, बासनिया, वर्धमान कॉलोनी, सेमरी कॉलोनी के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो भंवरा, जुम्मापुरा, गुवाड़िया, बागपत, सनवलखेड़ा, खजूरिया कासम, अरोलिया, भीलखेड़ी, अरनियागाजी, अंजलीनगर, ग्वाली, आष्टा मेन रोड़, बमूलिया रायमल, कुंडिया डागा, जावर, परोलिया, अरनियाखुर्द, बजरंग कॉलोनी, अरनिया जोहरी, बोरदा, हर्राजखेड़ा, दुपाड़िया भील, सीएचसी इछावर, बिजलोन, डोडी, मुगली, बड़ा बाजार, पार्वती थाना, दादावाड़ी, चनोटा, कोर्ट के सामने, इंदिरा कॉलोनी, समरदा, हरनावदा, पाड़लिया, रॉयल कॉलोनी, बुधवारा के निवासी हैं।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 8339 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 1325 हैं। आज 133 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 6910 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 106 है ।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। जिला चिकित्सालय के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर तथा डीसीएचसी आवासीय परिसर में एक-एक व्यक्ति की उपचार के दौराना मृत्यु हुई है। मृत्कों में एक महिला तथा एक पुरुष शामिल हैं। आज 546 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 93, श्यामपुर से 87, विकासखंड नसरुल्लागंज से 168, आष्टा से 91 एवं बुदनी विकासखंड से 71 तथा इछावर से 36 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 110676 हैं जिनमें से 101685 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 685 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 581 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है।
राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।