सीहोर। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वालों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए सोमवार 10 मई को ऑनलाईन बुक्रिंग शाम 4.00 बजे खुलेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल ने जानकारी दी कि ऑनलाईन बुकिंग 12 मई, 13 मई तथा 15 मई 2021 को आयोािजत होने वाले कोवडि-19 टीकाकरण सत्रों के लिए प्रारंभ होगी। 18 से 44 आयु के जिन हितग्राहियों का ऑनलाईन पंजीयन होगा उनके द्वारा चिन्हित किए गए टीकाकरण केन्द्रों पर उन्हीे व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा जो ऑनलाईन पंजीयन की रिसिप्ट प्रस्तुत करेंगे।