Spread the love

सीहोर। आज फिर राहत भरी खबर आई । जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 100 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। वही 140 ठीक हुए। आज सीहोर शहरी क्षेत्र से 19 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो संक्रमित व्यक्ति बड़ा बाजार, पुलिस लाईन, इंदौर नाका, चाण्क्यपुरी, शिवाध्या कॉलोनी, गंज, राठौर मोहल्ला, अंबेडकर नगर, कस्बा, रानी मोहल्ला, गणेश मंदिर क्षेत्र, जयंती कॉलोनी, आरएके कॉलेज क्षेत्र, अवधपुरी, ब्रहमपुरी, राजस्व कॉलोनी, भोपाल नाका, कोतवाली चौराहा कैंपस, गुलजारी का बगीचा, पारस विहार, राजा का बाग, पलटन एरिया के निवासी हैं। नसरुल्लागंज क्षेत्र से 05 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो लाड़कुई, बालागांव, बड़ोदिया, अतरालिया, टीकामोड़, रुजनखेड़ी के निवासी हैं।


इछावर क्षेत्र अंतर्गत 15 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति इछावर के वार्ड नंबर 07, 11, अमलाहा, धामंदा, डेंडी, कालापीपल, वीरपुर डेम, ढाबला माता, शिवाजी कॉलोनी, ब्रिजिश नगर के निवासी हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 21 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति दुपाड़िया, डोबरा, मुंगावली, मोगराराम, हथाई खेड़ा, जमोनिया, दोराहा, बिछिया, सिंकंदरगंज, खाईखेड़ा, सोनकच्छ, बरखेड़ा, नोनिया, झरखेड़ा तथा बिलकिसगंज के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से तो 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो रेहटी वार्ड नंबर 09, 03, नयागांव, खेरी, सिलेगना, बकतरा, रतनपुर, सेमरी, शाहगंज, परसवाड़ा, वर्धमान कॉलोनी के निवासी हैं।

 आष्टा क्षेत्र से 28 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो सेमनरी रोड़, कॉलोनी चौराहा, पार्वती थाना क्षेत्र एरिया, आष्टा थाना एरिया, सुभाष नगर, साईकॉलोनी, कोठरी, छापर, ग्वाला, अमरपुरा, पदमसी, मैना, पखनी, डोडी, खामखेड़ा, बमूलिया भाटी, मगरखेड़ा, पाड़लिया, शिवपुरा, पांगरी, कुरावर, रॉयल कॉलोनी, पटारिया गोयल, बुधवारा, अदालत रोड़, पगारिया राम, जसमत, किला, किलेरामा, गवाखेड़ा, कजलाश, ग्वाली, जावर, सोलारसी, पीपलिया, जताखेड़ा, सेल फैक्ट्री, अंजली, हाजीपुरा, मूंडला के निवासी हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) से 1 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।


सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 1068 हैं। आज 140 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 6376 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 100 है ।
आज 794 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 140, श्यामपुर से 166, विकासखंड नसरुल्लागंज से 165, आष्टा से 110 एवं बुदनी विकासखंड से 144 तथा इछावर से 69 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 7544 है जिसमें से 100 की मृत्यु हो चुकी है। 6376 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 1068 है।

आज 794 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 106876 हैं जिनमें से 98441 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 717 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 820 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है।

राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!