Spread the love

सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान 156 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 40 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो संक्रमित व्यक्ति अवधपुरी, ड्रीम सिटी, गंज, जयंती कॉलोनी, ब्रहमपुरी, पटेल कॉलोनी, मंडी, राजस्व कॉलोनी, एमपीईबी कॉलोनी, भोपाल नाका, कोतवाली चौराहा कैंपस, गुलजारी का बगीचा, पारस विहार, कलेक्ट्रेट कार्यालय रोड़, ऑफिसर कॉलोनी, हनुमान मंदिर चौराहा के पास, चाण्यक्पुरी, गणेश मंदिर परिसर, फारेस्ट कॉलोनी, सुभाष नगर, देवली, राजा का बाग, पुलिस लाईन, डीडी स्टेट, चरखा लाईन, पल्टन एरिया, शिवआराध्य कॉलोनी, बड़ी ग्वालटोली, पीपलपुर, कस्बा, खजांची लाईन, श्रवण का बगीचा, शास्त्री कॉलोनी, शीतल विहार, सुदामानगर, इंग्लिशपुरा, इंदौर नाका, नेहरु कॉलोनी के निवासी हैं।


नसरुल्लागंज क्षेत्र से 18 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो भादाकुई, लाड़कुई, चंद्रगहण, राला, थाना एरिया नसरुल्लागंज, बोरखेड़ी, बावरी, बोरघाटी, निपानिया, श्यामपुर, छापरी, नीमखेड़ी, बड़नगर, गुलरपुरा, इटावा कला, अतरालिया, रामपुरा, हाथीघाट, गोरखपुर के निवासी हैं।
इछावर क्षेत्र अंतर्गत 38 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति अतरालिया, इछावर के वार्ड नंबर 08, 11, 04, 01, 14, 13, 06, 12, ब्रिजिशनगर, जामली, सिराड़ी, जमोनिया हटेसिंह, जोगड़ाखेड़ी, जनपद पंचायत क्षेत्र, भाउंखेड़ी, नयापुरा, देहखेड़ी, काकंरखेड़ा, कल्याणपुरा के निवासी हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 19 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति बड़ी मुंगावली, पंचामा, कोनाझिर, चितोड़िया-1, मंगरदी, डोबरा, गुड़भेला, श्यामपुर, छतरपुरा, महोड़िया, भोजनगर, पाटन, सारस, मोगराराम, खजूरी, नयापुरा, सेमरादांगी, मुंगावली के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से तो 07 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बकतरा, नीमटोन, टीटीसी बुधनी, वर्धमान कॉलोनी, बगवाड़ा, बोरी, के निवासी हैं। 


आष्टा क्षेत्र से 34 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो मोहम्मपुर, अरोलिया, कल्याणपुर, सोलारसी, पिपलिया, जताखेड़ा, महावीर चौक, जावर, मेहतवाड़ा, सेल फैक्ट्री, ग्वाली, कोठरी, विजय नगर, मुकाती मोहल्ला, बेदाखेड़ी, साईं कॉलोनी, जैन मंदिर रोड़, बुधवारा, रायॅय कॉलोनी, अंजली नगर, पुलिस कॉलोनी, हाजीपुरा, खाचरोद, इस्माइल खेड़ा, मूंडला, गड़ी बगराज, कुरावर, सेमनरी रोड़, मैना, मालवीय नगर, सुभाष नगर, थाने के सामने, किला क्षेत्र, आईटीआई आष्टा क्षेत्र के निवासी हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 02 कोरोना पॉजिटिव की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) से 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतकों में एक महिला तथा एक पुरुष शामिल हैं।सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 1037 हैं।

आज 50 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 6091 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 96 है। आज 680 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 71, श्यामपुर से 138, विकासखंड नसरुल्लागंज से 219, आष्टा से 77 एवं बुदनी विकासखंड से 75 तथा इछावर से 100 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 7224 है जिसमें से 96 की मृत्यु हो चुकी है। 6091 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 1037 है। आज 680 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 105261 हैं जिनमें से 96976 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 585 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 990 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है।

जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!