Spread the love

सीहोर। अक्षय तृतीया के अवसर पर 14 मई को होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने दल गठित किये है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल विवाह की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई की जाए। जिले में होने वाले बाल विवाह संबंधी सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम पर संबंधित प्रभारी अपने दल के साथ अक्षय तृतीया पर पूरे समय अपने कार्यक्षेत्र पर उपस्थित रहकर बाल विवाह की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करेंगे। दल प्रभारी गठित दल के अतिरिक्त अपने स्तर से भी अपने क्षेत्रांतर्गत अन्य स्टाफ को इस कार्य के लिए निर्देशित करेंगे। कंट्रोल रूम पर प्रभारी प्राप्त सूचनाएं संबंधित परियोजना अधिकारी को देंगे।

गठित सभी दल रखे निगाह,नही हो बाल विवाह


जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सीहोर में सहायक संचालक श्रीमती गोतमी गोलाइत-7389830976, परामर्शदाता श्री सुरेश पांचाल-9993183931, जिला समन्वयक चाईल्ड लाइन श्री राजेन्द्र सिंह-9009428181, डाटा एंट्री ऑपरेटर शीतल शर्मा-9340305340 एवं भृत्य श्री धर्मेन्द्र बुंदेला शामिल है।
कंट्रोल रूम प्रभारी के मार्गदर्शन/निर्देशन में गठित दल में थाना क्षेत्र कोतवाली के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग सीहोर-7999690382, एसडीओपी अनुविभाग सीहोर -9479990854, प्रभारी थाना कोतवाली, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री मोहन रैकवार, श्रीमती प्रतिभा वंशकार एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र मंडी के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग सीहोर-94253611010, एसडीओपी अनुविभाग सीहोर -9479990972, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री मोहन रैकवार, अर्चना वाजपेयी एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र श्यामपुर के लिए दल प्रभारी तहसीलदार श्यामपुर/दोराहा-8839339545, थाना प्रभारी श्यामपुर, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती चंद्रश्री चौरसिया एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं।

श्री अजय गुप्ता कलेक्टर सीहोर


इसी प्रकार थाना क्षेत्र आष्टा के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग आष्टा 7089101379 एसडीओपी अनुविभाग आष्टा -9479990973, थाना प्रभारी आष्टा, सिद्धीकगंज, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती गरिमा वायकर, संदीप रुहल एवं संबंधित क्षेत्र की सुपर वाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र जावर के लिए दल प्रभारी तहसीलदार जावर-9893683845, थाना प्रभारी जावर, 9479990903, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री रामनाथ धुर्वे एवं संबंधित क्षेत्र की सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र इछावर के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग इछावर-993064486, एसडीओपी अनुविभाग इछावर-9479990973, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती नजमा खान एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र नसरुल्लागंज के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग नसरुल्लागंज -9425138121, एसडीओपी अनुविभाग नसरुल्लागंज-9479990892, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री गिरीश कुमार चौहान एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र बुधनी के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग बुदनी-8959003600, एसडीओपी अनुविभाग बुदनी-9479990972, थाना प्रभारी बुधनी, रेहटी एवं शाहगंज, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री विनोद कुमार दीवान एवं श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, तथा संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं।


गठित दल अपने-अपने क्षेत्राधिकार अनतर्गत होने वाले सामूहिक विवाहों में वर-वधुओं की आयु के प्रमाण पत्रों का अवलोकन करेंगे। किसी भी परिस्थिति में वर की आयु 21 वर्ष से कम एवं वधु की आयु 18 वर्ष से कम न हो। वर अथवा वधु की आयु कम पाए जाने पर बाल विवाह रोकने का प्रयास करेंगे अन्यथा वैधानिक कार्यवाही करेंगे। उड़नदस्तों के दलों द्वारा यदि उनके क्षेत्राधिकार में कोई बाल विवाह का प्रकरण पाया जाता है तो बाल विवाह करने वाले, बाल विवाह को प्रोत्साहित करने वाले जैसे बाल विवाह में शामिल बाराती, विवाह स्थल/गार्डन मालिक, टेंट हाउस मालिक, खाना बनाने वाले रसाईया, केटरर, काजी, पंडित तथा पत्रिका छापने वाले प्रिटिंग प्रेस के मालिक के विरुद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 10 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!